नई दिल्ली:
दिल्ली इस वक्त ठंड और कोहरे के साथ पॉल्यूशन की मार झेल रही है. उत्तर भारत समेत दिल्ली में जबरदस्त ठंड का कहर देखने को मिल रहा है. बढ़ती ठंड के साथ दिल्ली में कोहरा भी घना होता जा रहा है. घने कोहरे की वजह से ट्रेन और फ्लाइट्स की रफ्तार पर भी ब्रेक लग गया है. जबकिबढ़ते पॉल्यूशन ने दिल्ली की आबोहवा को और जहरीला कर दिया. दिल्ली की जहरीली हवा में सांस लेना मुश्किल होता जा रहा है. खराब हवा में सांस लेने की वजह से हांफने वाली हालत हो गई है. दिंसबर के पहले हफ्ते में बारिश के बाद हवा में प्रदूषण जरूर कम हुआ था. लेकिन अब फिर से दिल्ली की हवा लगातार दमघोंटू होती जा रही है. आज सुबह 6 बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई 448 दर्ज किया गया. जबकि शहर के कई इलाकों में हवा इतनी जहरीली हो चुकी है कि एक्यूआई 450 के पार पहुंच चुका है.
कोहरे की चपेट में दिल्ली
सीजन में पहली बार कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. कुछ जगहों पर घने से अति घना कोहरा रह सकता है. इसका मतलब ये हुआ कि विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम हो सकती है. साथ ही 21 दिसंबर के बाद ठंड और अधिक बढ़ जाएगी.दिल्ली में आज भी कोहरा छाया हुआ है,जिसकी वजह से विजिबिलिटी भी कम हो गई है. बीते दिन भी विजिबिलिटी कम रहने और सुबह में बहुत घना कोहरा छाए रहने के कारण दिल्ली (सफदरजंग) में अधिकतम तापमान बुधवार को गिरकर 27.8 डिग्री सेल्सियस पर आ गया जो मंगलवार को 32.8 डिग्री सेल्सियस था. इस समय दिल्ली में मानसून के बाद का मौसम (ओएनडी- अक्टूबर,नवंबर,दिसंबर) चल रहा है,जबकि सर्दी का मौसम दिसंबर से फरवरी (डीजेएफ) तक होता है.' कोहरे के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर विजिबिलिटी कम हो गई.
कोहरे की वजह से ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक
कोहरे का कहर ट्रेनों की रफ्तार पर भी पड़ा है. कालिंदी,पूर्वा,शिवगंगा एक्सप्रेस देरी से चल रही है. विजिबिलिटी कम होने से कई जगह ट्रेनें रेंग रेंग कर चल रही हैं. इनमें काशीनाथ,अयोध्या एक्सप्रेस,तेलंगाना एक्सप्रेस समेत कई प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं. इस वजह से यात्रियों को परेशानी हो रही है. रेलवे ने देरी से चल रही ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया है. दिल्ली में आज जिस तरह का घना कोहरा छाया है,उसका असर हवाई यात्रा पर भी पड़ रहा है. बीते दिन भी दिल्ली एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी कम होने से कई फ्लाइट्स ने देरी से उड़ान भरी.कितनी देरी से चल रही कौन सी ट्रेन