चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने दोनों जजों को दिलाई शपथ
नई दिल्ली:
सुप्रीम कोर्ट को अब दो नए जज मिल गए हैं,इन नए जजों को चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने शपथ दिलाई. दोनों जजों की नियुक्ति के बाद सुप्रीम कोर्ट में जजों की स्वीकृत संख्या 34 पूरी हो गई. सीजेई डीवाई चंद्रचूड़ ने जस्टिस एन कोटीश्वर सिंह और जस्टिस आर महादेवन को शपथ दिलाई. जस्टिस सिंह मणिपुर से सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश बनने वाले पहले व्यक्ति हैं. इस सादे शपथ समारोह में सुप्रीम कोर्ट के सभी जज और बार के अधिकारी उपस्थित रहे.
मणिपुर से सुप्रीम कोर्ट के पहले जज बनेएन कोटीश्वर सिंह
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने केंद्र सरकार से जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट के जस्टिस एन कोटीश्वर सिंह और मद्रास हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जस्टिस आर महादेवन को सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश पिछले हफ्ते की थी. जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह के सुप्रीम कोर्ट का जज बनते ही एक कीर्तिमान भी बन गया,वो मणिपुर से सुप्रीम कोर्ट जज बनने वाले पहले जज बन गए.
पिछले महीने ही सुप्रीम कोर्ट से दो जज हुए रिटायर
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में जजों की कुल संख्या 32 थी,वैसे सुप्रीम कोर्ट के जजों की कुल स्वीकृत संख्या 34 है जो अब पूरी हो गई है. पिछले महीनों में ही सुप्रीम कोर्ट से दो जज रिटायर हुए हैं. अप्रैल और मई के महीने में सुप्रीम कोर्ट से जस्टिस अनिरुद्ध बोस और जस्टिस एएस बोपन्ना रिटायर हुए हैं. इन दोनों ही जजों की सेवानिवृत्ति के बाद,सुप्रीम कोर्ट 32 जजों के साथ काम कर रहा था. लेकिन अब दोनों जजों की नियुक्ति के बाद ये संख्या फिर 34 पहुंच गई.