जब बेखौफ कुत्तों का हुआ शेरों से सामना, दिलचस्प है वायरल वीडियो

गुजरात के सावरकुंडला के थोराडी गांव से कुत्तों और शेरों की भिड़ंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस लड़ाई में कुत्तों और शेरों के बीच घमासान युद्ध हुआ और बीच में एक गेट है,जो दोनों को रोक रहा है.

सावरकुंडला के थोराडी गांव में गौशाला के द्वार पर कुत्ते शेरों से आमने-सामने आ गए. शेरों से डरने की बजाय कुत्तों ने शेरों से जमकर मुकाबला किया. शिकार की तलाश में निकले शेरों को कुत्ते मिले. लेकिन ये कुत्ते शेर से कम नहीं हैं. यह कुत्ता अपने से कई गुना भारी और खतरनाक शेर से बिल्कुल नहीं डरता और उससे भिड़ जाता है.

जब कुत्तों का हुआ शेरों से सामना


गुजरात : अमरेली के सावरकुंडला का एक वीडियो वायरल हो रहा है,जिसमें कुत्ते और शेर जमकर लड़ाई करते हुए नजर आ रहे हैं. #Gujarat | #Lion | #Dog pic.twitter.com/786VgNI43y

— NDTV India (@ndtvindia) August 14,2024थोर्डी गांव में गौशाला के गेट पर लोहे की बाड़ लगी होने के कारण शेर और कुत्ते टकराए तो नहीं. लेकिन जो वीडियो सामने आया है वो काफी दिलचस्प है. शेर कुत्ते के इस आक्रामक अंदाज को देख कर पीछे भी हट जाते हैं. दोनों में आमने-सामने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गया. सोशल मीडिया यूजर इस वीडियो पर रिएक्शन दे रहे हैं.