अरबिंदो को जयंती पर PM मोदी ने किया याद, कहा- हम उनकी कल्पना को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध

नई दिल्ली:

भारतीय दार्शनिक,योगी,महर्षि,कवि और भारतीय राष्ट्रवादी अरबिंदो की आज जयंती मनाई जा रही है. अरबिंदो एक पत्रकार भी थे और उन्हेंने वंदे मातरम जैसे समाचार पत्रों का संपादन भी किया था. अरबिंदो को उनकी जयंती पर पीएम मोदी ने उनको श्रद्धांजलि दी है.

PM मोदी ने एक्स पोस्ट में कहा,"अरबिंदो को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि. उन्हें एक उल्लेखनीय दार्शनिक,विचारक और आध्यात्मिक नेता के रूप में याद किया जाता है. राष्ट्रीय जागृति पर उनका जोर पीढ़ियों को प्रेरित करता रहता है. उन्होंने जिस भारत की कल्पना की थी,हम उसे पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

अरबिंदो के बारे में

अरबिंदो का जन्म 15 अगस्त 1872 को हुआ था. वह एक भारतीय दार्शनिक,कवि और भारतीय राष्ट्रवादी थे. वे पत्रकार भी थे,जिन्होंने बंदे मातरम जैसे समाचार पत्रों का संपादन किया. वे ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन से स्वतंत्रता के लिए भारतीय आंदोलन में शामिल हुए,1910 तक इसके प्रभावशाली नेताओं में से एक थे और फिर एक आध्यात्मिक सुधारक बन गए,जिन्होंने मानव प्रगति और आध्यात्मिक विकास पर अपने दृष्टिकोण पेश किए.