रक्षा का यह सूत्र आपके इस पावन रिश्ते को सदैव मजबूती के साथ जोड़े रहे- राहुल गांधी
नई दिल्ली:
Raksha Bandhan 2024 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को लोगों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं और कामना की है कि यह पावन पर्व सभी के रिश्तों में नयी मिठास और जीवन में सुख,समृद्धि एवं सौभाग्य लेकर आए. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी देशवासियों को रक्षाबंधन की बधाई दी है और अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ अपनी एक फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की है. देशभर में आज भाई-बहन के अटूट बंधन से जुड़ा पर्व रक्षाबंधन मनाया जा रहा है.
पीएम मोदी ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा,"समस्त देशवासियों को भाई-बहन के असीम स्नेह के प्रतीक पर्व रक्षाबंधन की ढेरों शुभकामनाएं. यह पावन पर्व आप सभी के रिश्तों में नयी मिठास और जीवन में सुख,समृद्धि एवं सौभाग्य लेकर आए."
समस्त देशवासियों को भाई-बहन के असीम स्नेह के प्रतीक पर्व रक्षाबंधन की ढेरों शुभकामनाएं। यह पावन पर्व आप सभी के रिश्तों में नई मिठास और जीवन में सुख,समृद्धि एवं सौभाग्य लेकर आए।
— Narendra Modi (@narendramodi) August 19,2024रक्षाबंधन के अवसर पर राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा,"भाई-बहन के अटूट प्रेम एवं स्नेह के पर्व,रक्षाबंधन की सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं. रक्षा का यह सूत्र आपके इस पावन रिश्ते को सदैव मजबूती के साथ जोड़े रहे."
भाई-बहन के अटूट प्रेम एवं स्नेह के पर्व,रक्षाबंधन की सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं।
रक्षा का यह सूत्र आपके इस पावन रिश्ते को सदैव मजबूती के साथ जोड़े रहे। pic.twitter.com/Xvsqj2rt4e
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 19,2024हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाने वाला यह पर्व भाई-बहन के प्यार एवं पवित्र रिश्ते को और गहरा करता है. अटूट प्रेम के इस पर्व पर बहनें जहां अपने भाइयों की सफलता की प्रार्थना करती हैं,वहीं भाई इसके बदले अपनी बहनों की हर प्रकार की विपत्ति से रक्षा करने का संकल्प लेते हैं.
ये भी पढ़ें :-राखी बंधवाने का कब है शुभ समय? यूपी की सरकारी बसों में महिलाओं के लिए फ्री है यात्रा; दिल्ली मेट्रो ने किए खास इंतजाम