झारखंड : लापता विमान के ट्रेनी पायलट का शव बरामद, चांडिल डैम में नौसेना का सर्च ऑपरेशन जारी

मंगलवार को जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरने के 15 मिनट बाद विमान का संपर्क टूट गया था.

झारखंड में सरायकेला-खरसावां जिले के सोनारी हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद लापता हुए दो सीट वाले विमान में मौजूदप्रशिक्षु पायलट सुब्रोदीप दत्ता का शव चांडिल डैम से बरामद किया गया है औरप्रशिक्षक कैप्टन जीत सतारू की तलाश अभी भी जारी है.

रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ की पहल पर लापता ट्रेनी विमान और उसपर सवार प्रशिक्षक कैप्टन जीत सतारू और प्रशिक्षु पायलट सुब्रोदीप दत्ता को ढूंढने हैदराबाद से नौसेना की 15 सदस्यीय टीम गुरुवार तड़के 4.30 बजे चांडिल डैम पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए पहुंच गई थी.

बता दें कि मंगलवार को जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से उड़ा प्रशिक्षु विमान वीटी जुलियट (वीटी ताज) का उड़ान भरने के 15 मिनट बात की एअर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम से संपर्क टूट गया था. इसके बाद से ही दोनों की तलाश की जा रही थी. फिलहार प्रशिक्षु पायलट का शव बरामद कर लिया गया है लेकिन प्रशिक्षक कैप्टन की तलाश अभी भी जारी है.

बुधवार शाम को विशेष विमान से 15 नौसैनिकों की टीम,4 हाइड्रोसेलर्स मशीन व अन्य आवश्यक उपकरणों के साथ रांची पहुंची थी. इसके बाद रांची से यह टीम गुरुवार सुबह 4:30 बजे चांडिल डैम पहुंची थी और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया था. वहीं घटना के बाद से ही कैप्टन जीत सतारू और ट्रेनी सुब्रोदीप दत्ता के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.