महिला पहलवानों की सुरक्षा वापस ली गई? विनेश फोगाट के आरोप पर दिल्ली पुलिस का जवाब 

विनेय़ फोगाट के आरोपों से दिल्ली पुलिस ने इन्कार किया है. (फाइल फोटो)

Vinesh Phogat's allegation : ओलंपियन विनेश फोगाट ने दिल्ली पुलिस पर उन महिला पहलवानों की सुरक्षा वापस लेने का आरोप लगाया है जो आज भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ गवाही देंगी. दिल्ली पुलिस ने इस आरोप से इनकार किया है.

जिन महिला पहलवानों की बृजभूषण के ख़िलाफ़ कोर्ट में गवाहियाँ होने वाली हैं,दिल्ली पुलिस ने उनकी सुरक्षा हटा ली है @DelhiPolice @DCWDelhi @NCWIndia

— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) August 22,2024

फोगट ने एक्स पर लिखा,"दिल्ली पुलिस ने उन महिला पहलवानों की सुरक्षा वापस ले ली है,जो अदालत में बृज भूषण के खिलाफ गवाही देने जा रही हैं." पूर्व पहलवान के ट्वीट का जवाब देते हुए,दिल्ली पुलिस ने स्पष्ट किया है कि पहलवानों को प्रदान की गई सुरक्षा वापस नहीं ली गई है. हरियाणा पुलिस से भविष्य में जिम्मेदारी संभालने का अनुरोध करने का निर्णय लिया गया है,क्योंकि सुरक्षा प्राप्त लोग आम तौर पर वहीं रहते हैं. सुरक्षा में नियुक्त दिल्ली पुलिस के निजी सुरक्षा अधिकारियों ने इस निर्णय को गलत तरीके से समझा और पहलवानों की सुरक्षा के लिए बृहस्पतिवार को देरी से पहुंचे. इसे सुधार लिया गया है. लगातार सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है.''

The security provided to the wrestlers hasn't been withdrawn; it was decided to request Haryana Police to takeover the responsibility in future,since the protectees normally reside there.

— DCP New Delhi (@DCPNewDelhi) August 22,2024इस बीच,पहलवानों ने दिल्ली की एक अदालत का दरवाजा खटखटाया,जिसने शहर पुलिस को तुरंत सुरक्षा कवर बहाल करने का निर्देश दिया. अदालत पहलवानों की ओर से पेश वरिष्ठ वकील रेबेका जॉन द्वारा दायर आवेदनों पर सुनवाई कर रही थी,जिसमें दावा किया गया था कि उनकी सुरक्षा बुधवार रात को वापस ले ली गई थी. इसने पुलिस को आवेदकों की सुरक्षा वापस लेने के कारणों के संबंध में शुक्रवार तक विस्तृत रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया.