जंगल के बीच पेड़ की जड़ में छिपाए थे हथियार, कुपवाड़ा में सेना को मिला विस्फोटकों का जखीरा

कुपवाड़ा में पेड़ की जड़ से बरामद किए गए हथियार.

श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना को जंगल के बीच पेेड़ की जड़ में छिपाए हुए हथियार मिले हैं. इसके साथ ही सेना ने विस्फोटकों का जखीरा भा बरामद किया है. जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों ने 11 सितंबर को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में भारी मात्रा में गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद किया है.

विशिष्ट खुफिया सूचनाओं के आधार पर,कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा एक संयुक्त अभियान चलाया गया. संकेतित क्षेत्र में तलाशी के दौरान हथियार,गोला-बारूद और विस्फोटकों का एक बहुत बड़ा जखीरा बरामद किया गया है जिसमें एके 47 राउंड,हैंड ग्रेनेड,आरपीजी राउंड,इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस के लिए सामग्री और अन्य युद्ध संबंधी सामग्री शामिल है.

वर्तमान सुरक्षा स्थिति और केंद्र शासित प्रदेश में आगामी महत्वपूर्ण घटनाओं को देखते हुए यह बरामदगी महत्वपूर्ण है. यह खुफिया सूचना जम्मू-कश्मीर में तैनात एक विशेष चुनाव पर्यवेक्षक से मिली थी और इससे उत्तरी कश्मीर में एक बड़ी घटना को टालने में मदद मिली है. सुरक्षा बल इस क्षेत्र में माहौल को स्थिर और शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध हैं.

बुधवार को 3 आतंकियों को किया था ढेर

सेना के विशेष बल और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बुधवार को कठुआ जिले में एक अभियान में तीन आतंकवादियों को मार गिराया. सूत्रों ने बताया कि आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी है. इस ऑपरेशन में सेना की 1-पैरा,22 गढ़वाल राइफल्स और केंद्र शासित प्रदेश पुलिस का स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) शामिल है.