महाराष्ट्र : नशे में पिकअप वैन चला रहा था ड्राइवर, भीषण सड़क हादसे में 4 की मौत

मुंबई:

महाराष्ट्र के धुले जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है. जानकारी के मुताबिक घटना शनिवार रात की है जब जिले के शिंदखेड़ा तहसील के अंतर्गत आने वाले होल गांव में पिकअप वैन और कार के बीच टक्कर हो गई. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि पिकअप वाहन का ड्राइवर नशे की स्थिति में था और इस वजह से यह घटना हुई.

जानकारी के मुताबिक ईको में कुछ भक्त भागवत कथा सुनने के लिए नरदाना गए हुए थे और रात के वक्त कथा समाप्त होने के बाद घर लौट रहे थे लेकिन उसी वक्त उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया. इतने में ही पिकअप वैन ने कार को जोरदार टक्कर मार दी और हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई.