फ्रैंकफर्ट से मुंबई आ रही विस्तारा फ्लाइट में बम की धमकी, करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

सभी यात्रियों को फ्लाइट से सुरक्षित उतारा गया

एयरलाइन को बम की धमकी मिलने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को जर्मनी के फ्रैंकफर्ट से मुंबई आ रही विस्तारा की फ्लाइट (बोइंग 787 विमान) को बम से उड़ाने की धमकी मिली. धमकी मिलने के बाद फ्लाइट की मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. लैंडिंग के बाद फ्लाइट को तुरंत अलग क्षेत्र में ले जाकर गहन जांच की गई,लेकिन जांच में कुछ नहीं मिला.

इस बारे में विस्तारा प्रवक्ता ने कहा कि 16 अक्टूबर 2024 को फ्रैंकफर्ट से मुंबई के लिए संचालित होने वाली विस्तारा की उड़ान यूके 028 सोशल मीडिया पर धमकी मिली. प्रोटोकॉल के अनुसार,सभी संबंधित अधिकारियों को तुरंत सूचित किया गया. जिसके बाद विमान सुरक्षित रूप से छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे,मुंबई पर उतरा और उसे आइसोलेशन बे में ले जाया गया. जहां सभी ग्राहकों को उतार दिया गया.

विस्तारा ने कहा कि हम अनिवार्य सुरक्षा जांच को पूरा करने के लिए सुरक्षा एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं. विस्तारा में,हमारे ग्राहकों,चालक दल और विमानों की सुरक्षा हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.