डोनाल्ड ट्रंप चुनाव हारे तो क्या करेंगे.
दिल्ली:
अमेरिकी के राष्ट्रपति चुनाव में महज 3 दिन बाकी (US Election) बचे हैं. 4 नवंबर को चुनाव है. डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trum) और कमला हैरिस के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है. दोनों ही रैलियों के जरिए वोटर्स से अपनी आखिरी अपील करने में जुटे हैं. लेकिन एक बात जो अमेरिकी वोटर्स और पॉलिटिकल ऑब्जर्वर्स को परेशान कर रही है,वह यह है कि अगर कमला हैरिस जीत गईं तो क्या होगा. ट्रंप आखिर क्या करेंगे. पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार ये दावा करते रहे हैं कि अगर उनको चुनाव में नुकसान उठाना पड़ा तो ये सिर्फ डेमोक्रेटिक हस्तक्षेप की वजह से होगा. इससे यह चिंता बढ़ गई है कि ट्रंप फिर से रिजल्ट पर संदेह जता सकते हैं,ऐसा ही उन्होंने साल 2020 में किया था. उन्होंने जो बाइडेन की जीत को चुनौती देने की कोशिश की थी.
ये भी पढ़ें-अमेरिकी राषट्रपति चुनाव में ट्रंप बनाम हैरिस : क्या कह रहा मतदाता
ट्रंप ने सितंबर में मिशिगन में हुई रैली में कहा था,''अगर मैं हारा तो मैं आपको बताऊंगा कि यह क्यों संभव हुआ,क्योंकि वे धोखा देते हैं. हमें हराने का यही एकमात्र तरीका है." अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव के लिए पेश किए गए नए सुरक्षा उपायों का मकसद नतीजों को कमजोर करने की किसी भी कोशिश की संभावनाओं को कम करना है.
कौन-कौन से सुरक्षा उपाय?
6 जनवरी के विद्रोह के बाद कांग्रेस द्वारा अधिनियमित चुनावी कानूनहाल के कोर्ट के फैसले चुनावी अखंडता को कर रहे मजबूतराज्य चुनाव अधिकारियों ने सतर्कता बढ़ाईकानून प्रवर्तन एजेंसियों की ज्यादा आक्रामक कार्रवाई4 चार पहले हुई कैपिटल हिंसा जैसे हालात फिर से न दोहराए जाएं,इसलिए किए गए उपायPhoto Credit: AFP