भारतीय शेयर बाजार उबरकर हरे निशान में बंद, सेंसेक्स 694 अंक चढ़ा

देशभर के शेयर बाज़ारों का रुझान सकारात्मक बना हुआ है...

मुंबई:

भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को अमेरिकी चुनाव के नतीजों को लेकर अनिश्चितता के बीच बढ़त के साथ बंद हुआ. कारोबार के अंत में एफएमसीजी और मीडिया को छोड़कर सभी सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली. सुबह के कारोबार में बाजार सीमित दायरे में खुला था. दोपहर डेढ़ बजे के बाद बाजार में तेजी शुरू हुई.

बीएसई का सेंसेक्स 694.39 अंक या 0.88 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ. वहीं,दूसरी ओर एनएसई का निफ्टी 217.95 अंक या 0.91 प्रतिशत चढ़ने के बाद 24,213.30 पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक 992 अंक या 1.94 प्रतिशत चढ़ने के बाद 52,207.25 पर आ गया. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स कारोबार के अंत में 330.90 अंक या 0.59 प्रतिशत चढ़ने के बाद 56,115.45 पर बंद हुआ.

निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 78.80 अंक या 0.43 प्रतिशत चढ़ने के बाद 18,503.45 पर बंद हुआ. निफ्टी के ऑटो,आईटी,पीएसयू बैंक,फाइनेंशियल सर्विस,फार्मा,मेटल और रियलिटी सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली. सेंसेक्स पैक में जेएसडब्ल्यू स्टील,टाटा स्टील,एक्सिस बैंक,इंडसइंड बैंक,एचडीएफसी बैंक,एसबीआई,कोटक बैंक,आईसीआईसीआई बैंक,बजाज फाइनेंस और टाटा मोटर्स टॉप गेनर्स रहे.

वहीं,आईटीसी,भारती एयरटेल,एशियन पेंट्स,एलएंडटी और सन फार्मा टॉप लूजर्स रहे. बाजार का रुझान सकारात्मक रहा. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 2,476 शेयर्स हरे,1,473 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे. वहीं,109 शेयर में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं रहा.

बाजार के जानकारों ने कहा,"निफ्टी को लगातार दूसरे दिन ऐतिहासिक स्विंग लो के आसपास समर्थन मिला है. टेक्निकल फ्रंट पर,दैनिक चार्ट पर पियर्सिंग लाइन कैंडलस्टिक पैटर्न दिखाई दिया है,जो संभावित तेजी के उलटफेर का संकेत देता है. इसके अतिरिक्त,दैनिक आरएसआई पर सकारात्मक विचलन ऊपर की ओर बढ़ने के मामले को और मजबूत करता है."

भारतीय रुपया मंगलवार को 84.10 प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुआ,जबकि सोमवार को यह 84.11 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. रुपये को लेकर जानकारों ने कहा कि बाजार प्रतिभागी एफआईआई गतिविधि पर बारीकी से नजर रख रहे हैं,क्योंकि कोई भी महत्वपूर्ण खरीद या बिक्री रुपये की चाल को अमेरिकी चुनाव के नतीजों के साथ प्रभावित कर सकती है.

सोमवार को भारतीय शेयर बाजार 1,300 अंक तक नीचे गिर गया. हालांकि,कारोबार के अंत में कुछ रिकवरी हुई और सेंसेक्स 941.88 अंक या 1.18 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ. वहीं,दूसरी ओर निफ्टी 309 अंक या 1.27 प्रतिशत गिरने के बाद 23,995.35 पर बंद हुआ.