LIVE: झारखंड, बिहार.... कहां कितने फीसदी हुई वोटिंग, जानें हर अपडेट

झारखंड की 43 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी

नई दिल्ली:

झारखंड में आज विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग हो रही है. 15 जिलों की 43 सीटों पर हो रहे मतदान में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस-जेएमएम गठबंधन के बीच है. ये चुनाव तय करेगा कि झारखंड में हेमंत सोरेन फिर सत्ता में आएंगे या फिर बीजेपी अपना परचम लहराएगी. वहीं बिहार,राजस्थान,पश्चिम बंगाल और असम समेत 10 राज्यों की 31 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी हो रहा है. जिसके लिए वोटिंग जारी है. झारखंड में पहले चरण के तहत 43 सीटों पर जारी मतदान में दिन 11 बजे तक कुल 29.31 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया है.

चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार,झारखंड में सबसे ज्यादा खूंटी जिले की विधानसभा सीटों पर 34.12 फीसदी मतदान हुआ है,जबकि रांची विधानसभा सीट पर सबसे कम मात्र 17.85 प्रतिशत मतदाताओं ने ही वोट डाले हैं.10 राज्यों की 31 विधानसभा सीटों में से 4 सीटें SC और 6 सीटें ST के लिए आरक्षित हैं. वोटिंग सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है,जो कि शाम 6 बजे तक होगी.

किस राज्य मेंकहां-कहां हो रही वोटिंग

राजस्थान में सात,पश्चिम बंगाल में छह,असम में पांच,बिहार में चार,केरल में तीन,मध्य प्रदेश में दो और मेघालय,गुजरात,छत्तीसगढ़ और कर्नाटक में एक-एक सीट पर वोट डाले जा रहे हैं. वहीं पूर्वोत्तर राज्य सिक्किम की दो सीटों पर सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के उम्मीदवारों को 30 अक्टूबर को निर्विरोध विजेता घोषित किया गया था.14 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों और महाराष्ट्र एवं केरल की एक-एक लोकसभा सीटों पर उपचुनाव कार्यक्रमों की भी घोषणा की थी. लेकिन बाद में इस चुनाव कार्यक्रम में बदलाव हो गया,जिसके बाद आज 31 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं.

10 राज्यों की 31 सीटों पर कहां कितना मतदान

सीट(11 बजे तक का वोटिग प्रतिशत)असम धोलाई24.7असम सिदली32.2असम बोंगईगांव32.9असम बेहाली30.4असम समागुरी31.7बिहार तराई19.6बिहार रामगढ़21.6बिहार इमामगंज23.3बिहार बेलांगज24.8छत्तीसगढ़ रायपुर सिटी साउथ18.7कर्नाटकशिग्गांव24.4गुजरात वाव26कर्नाटक संदूर26कर्नाटक चण्णापटना27केरल चिलाकरा29.4एमपी बूधनी36.0एमपी विजयपुर38.3मेघालय गामबेग्रे37.5राजस्थान झूंझनू23.1राजस्थान रामगढ़29राजस्थान दौसा20.4राजस्थान देउली उनियारा22.7राजस्थान खिंसवार26.7राजस्थान सलूंबर25.3राजस्थान चौरासी26.4पश्चिम बंगाल सिताई29.0पश्चिम बंगाल मादारीहाट31.9प. बंगाल नैहाटी25.2प. बंगाल हरौआ31.2प. बंगाल मेदिनीपुर30.3प. बंगाल तलडांगरा

बिहार में कहां कितना मतदान

बिहार में बुधवार को तरारी,इमामगंज,बेलागंज और रामगढ़ विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में वोटिंग जारी है. चुनाव आयोग के अनुसार,रामगढ़ में सुबह नौ बजे तक 11.35 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया. बेलागंज में 9.12 प्रतिशत मतदान हुआ,जबकि तरारी विधानसभा सीट पर सुबह नौ बजे तक कुल 9.3 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया. इमामगंज में सुबह नौ बजे तक 8.46 प्रतिशत मतदान हुआ.

बंगाल उपचुनाव: 6 विधानसभा सीटों पर कितना मतदान

पश्चिम बंगाल में छह विधानसभा सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव के तहत बुधवार को सुबह नौ बजे तक 14 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.सीताई,मदारीहाट,नैहाटी,हरोआ,मेदिनीपुर और तालडांगरा विधानसभा सीट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे मतदान प्रक्रिया प्रारंभ हुई.मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है और मतदान स्थलों पर किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है