सुपर टाइफून मैन-यी ने फिलीपींस पर कहर बरसाया, 12 लाख से अधिक लोगों ने किया पलायन

फिलीपींस के पंगानिबान में तूफान से घरों की छतों पर लगी धातु की चादरें उड़ गईं.

सुपर टाइफून मैन-यी (Super Typhoon Man-yi) ने रविवार को फिलीपींस (Philippines) के सबसे अधिक आबादी वाले द्वीप पर कहर बरसाया. नेशनल वेदर सर्विस ने चेतावनी दी है कि इस तूफान के कारण पूरे द्वीपसमूह में बाढ़,भूस्खलन के अलावा समुद्र में विशाल लहरें उठेंगी. मैन-यी के शनिवार को देर रात में कम आबादी वाले कैटनडुएन्स द्वीप पर सबसे पहले पहुंचने,यानी लैंडफॉल के दौरान अधिकतम 185 किलोमीटर (115 मील) प्रति घंटे की गति से हवाएं चल रही थीं. बाद में हवा की गति 305 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गई थी.

मैन-यी तूफान से पहले 12 लाख से अधिक लोग अपने घरों से पलायन कर चुके हैं. इनमें राजधानी मनीला के भी कई हजार लोग शामिल हैं. मौसम के पूर्वानुमान में इस ताकतवर तूफान का असर "जीवन के लिए खतरा" पैदा करने वाला बताते हुए इससे बचने की चेतावनी दी गई थी. यह तूफान असामान्य मौसम में कहर की तरह आया है.

मैन-यी ने तूफानों के लिए संवेदनशील बिकोल क्षेत्र में कैटनडुएन्स पर कहर बरपाया जिससे पेड़ उखाड़ गए,बिजली की लाइनें टूट गईं और कमजोर घर धराशायी हो गए. सिविल डिफेंस चीफ एरियल नेपोमुसेनो ने कहा कि किसी की मौत की सूचना नहीं है,लेकिन कैटनडुएन्स में ढांचों को "व्यापक" नुकसान हुआ है.

घनी आबादी वाला लूजोन द्वीप प्रभावित

पूर्वानुमान विशेषज्ञों ने कहा कि,मैन-यी एक सुपर टाइफून है क्योंकि इसने देश के इकानॉमिक इंजन,घनी आबादी वाले लूजोन को प्रभावित किया. उन्होंने ऑरोरा प्राविंस में भी "संभावित रूप से खतरनाक" स्थिति बनने की चेतावनी दी.

बेलर शहर में ऑरोरा डिजास्टर एजेंसी के एक बचावकर्मी जूलियस फैबियानेस ने कहा,"मैंने हमारी बिल्डिंग के आसपास के घरों से छतों की चादरें उड़ती देखीं. पेड़ों की डालियां टूटकर गिर रही थीं."

वेदर सर्विस ने मैन-यी के पहाड़ी द्वीप से गुजरने के कारण "काफ़ी कमजोर" होने का पूर्वानुमान जताया है. हालांकि उसने यह भी कहा है कि मैन-यी के रास्ते में आने वाले प्राविंसों में "तेज मूसलाधार" बारिश के कारण भयंकर बाढ़ आ सकती है और भूस्खलन होने की भी आशंका है.

पूर्वानुमान जारी करने वालों ने यह भी चेतावनी दी है कि तीन मीटर से ज्यादा ऊंचाई तक पहुंचने वाली तूफानी लहरें मनीला सहित कमजोर तटीय इलाकों को डुबो सकती हैं.

कैटनडुएन्स के उत्तर-पूर्व में स्थित पंगानिबान म्युनिसिपल को मैन-यी से सीधा झटका लगा. मेयर सीजर रॉबल्स के फेसबुक पेज पर साझा की गई तस्वीरों और ड्रोन वीडियो में बिजली की गिरी हुई लाइनें,क्षतिग्रस्त और नष्ट हो चुकी इमारतें,और सड़कों पर बिखरे पेड़ और नालीदार लोहे की चादरें दिखाई दे रही हैं.