राज्यसभा की 6 सीटों के लिए 24 दिसंबर को उपचुनाव

नई दिल्ली:

राज्यसभा की 6 सीटों के लिए 24 दिसंबर को उपचुनाव होगा. निर्वाचन आयोग ने इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. नतीजे भी उसी दिन घोषित किए जाएंगे.

आंध्र प्रदेश की तीन और पश्चिम बंगाल,ओडिशा और हरियाणा की एक-एक सीट के लिए उपचुनाव होने हैं. सांसदों के इस्तीफे की वजह से ये सीटें खाली हुई हैं.