नोएडा : शेयर बाजार में निवेश करवाने के नाम पर कंपनी संचालक से 7 करोड़ से अधिक ठगे

प्रतीकात्मक फोटो

शेयर बाजार में निवेश के जरिए मुनाफे का लालच देकर साइबर जालसाजों ने एक कंपनी संचालक से 7.66 करोड़ रुपये ठग लिए. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. साइबर अपराध थाना के प्रभारी निरीक्षक विजय गौतम ने बताया कि बृहस्पतिवार को सेक्टर-77 स्थित अंतरिक्ष फॉरेस्ट सोसाइटी के निवासी सृजन ढरिया की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई. प्राथमिकी में कहा गया कि 1 अक्टूबर को कुछ लोगों ने मोबाइल फोन पर उनके पिता दीपचंद से संपर्क किया तथा शेयर बाजार में निवेश के बदले ज्यादा मुनाफे का लालच लिया.

शिकायत में कहा गया कि दीपचंद उनकी बातों में आ गए जिसके बाद आरोपियों ने उन्हें ‘फ्रेंकलिन टेंम्पलटान असेंट मैनेजमेंट कंपनी' नाम के एक व्हॉट्सऐप समूह से जोड़ दिया. इसमें कहा गया कि कुछ दिन बाद प्रिया शर्मा ने उनके पिता को फोन कर समूह के बारे में जानकारी दी जिसमें 73 अन्य लोग जुड़े हुए थे.

शिकायत में दावा किया गया कि समूह में कुछ नंबर की ‘डीपी' (व्हॉट्एसऐप के प्रोफाइल पर दिखने वाली तस्वीर) पुलिस वर्दी पहने लोगों की फोटो दिखाई दे रही थी. इसमें कहा गया कि दीपचंद ने धीरे-धीरे कर 7.66 करोड़ रुपये निवेश कर दिए और समूह में उनका मुनाफा दोगुना दिखाया गया. बाद आरोपियों ने फोन कर उनसे शुल्क के नाम पर तीन करोड़ रुपये जमा कराने को कहा.

शिकायत में कहा गया कि भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) से दीपचंद ने पता किया तो जानकारी फर्जी निकली. ठगी के शिकार होने का एहसास होने पर दीपचंद ने गृह मंत्रालय के पोर्टल पर शिकायत की और साइबर अपराध थाने में मुकदमा दर्ज करवाया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)