दिल्ली पुलिस ने 4 साल की अगवा बच्ची को ढूंढा, दो महिला आरोपियों को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस ने 1 दिसंबर को रजौरी गार्डन से अगवा हुई 4 साल की बच्ची को रिहा कराया है. जानकारी के मुताबिक इस मामले में पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार। किया है. पुलिस ने मामले का खुलासा करने के लिए कम से कम200 सीसीटीवी कैमरों की जांच की थी और तब जाकर उन्हें बच्ची का सुराग मिला था.

जानकारी के मुताबिक बच्ची को दिल्ली के विकास विहार से बरामद किया गया है. रोमा गुप्ता और आराधना नाम की दो महिलाओं ने बच्ची को गिरफ्तार किया था. पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपियों में से एक महिला बांझपन की समस्या से जूझ रही थी और इसलिए उसने बच्ची के अपहरण की योजना बनाई थी.