अदाणी ग्रीन एनर्जी के नेतृत्व में होगा बदलाव, आशीष खन्ना होंगे नए CEO

अदाणी ग्रीन एनर्जी के नए सीईओ आशीष खन्ना के पास रिन्युएबल,इंफ्रा,प्रोजेक्ट मैनेजमेंट और कॉन्ट्रैक्ट मैनेजमेंट में भारत और अन्य देशों में तीन दशकों का अनुभव है.

नई दिल्ली:

अदाणी ग्रीन एनर्जी ने सोमवार को अपनी लीडरशिप में कुछ अहम बदलाव की घोषणा की है. दरअसल अगले वित्त वर्ष से कंपनी का नेतृत्व एक नए CEO के हाथ में होगा. अदाणी ग्रीन एनर्जी के मौजूदा CEO अमित सिंह 31 मार्च को अपना पद छोड़ देंगे. अब आशीष खन्ना कंपनी के नए CEO होंगे. वे फिलहाल ग्रुप में इंटरनेशनल एनर्जी बिजनेस के CEO हैं.

दरअसल,अमित सिंह और आशीष खन्ना के पदों में अदला-बदली हुई है. पद छोड़ने के बाद अमित सिंह इंटरनेशनल एनर्जी बिजनेस के CEO के तौर पर नियुक्त होंगे.

इस मामले से जुड़ी मीडिया रिलीज के मुताबिक,'खन्ना का कार्यकाल 1 अप्रैल 2025 से शुरू होगा. अदाणी ग्रुप की रूटीन इंटरनल लीडरशिप ट्रांजिशन और प्लानिंग के हिसाब से नेतृत्व में ये बदलाव किए गए हैं.'

बता दें कि अमित सिंह एक दिग्गज एनर्जी इंडस्ट्री स्ट्रैटेजिस्ट हैं,उनका गहन वैश्विक अनुभव है और उन्होंने एक दर्जन से ज्यादा देशों में काम किया है. रिलीज के मुताबिक,'अदाणी ग्रुप अब अपने व्यापार की सीमाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाना चाहता है,खासतौर पर ऐसे इलाकों में जहां ग्रोथ तेज है,जैसे मिडिल ईस्ट और उत्तर अफ्रीकी क्षेत्र. सिंह का नेतृत्व अदाणी ग्रुप को मजबूती देगा.'

वहीं,आशीष खन्ना के पास रिन्युएबल,प्रोजेक्ट मैनेजमेंट और कॉन्ट्रैक्ट मैनेजमेंट में भारत और अन्य देशों में तीन दशकों का अनुभव है.

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited,an Adani Group Company.)