Stock Market News Updates: शेयर बाजार में सुबह की शुरुआत अच्छी रही थी,लेकिन बाद में गिरावट देखी गई.
नई दिल्ली:
भारतीय शेयर बाजार आजहफ्ते के आखिरी कारोबारी दिनतेजी के साथ खुला. शुक्रवार,10 जनवरी को शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 77,821.67 अंकों पर 201.46 अंक (0.26%) की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था,जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 23,574.00 अंकों पर 47.50 अंक (0.20%) की बढ़त के साथ मजबूत बना हुआ था.
अदाणी टोटल गैस के शेयरों में 2% से ज्यादा बढ़त
अदाणी टोटल गैस के शेयरों में शुरुआती कारोबार में 2% से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई. यह उछाल कंपनी द्वारा अपनी एडमिनिस्ट्रेटेड प्राइस मैकेनिज्म (एपीएम) गैस आवंटन में 20% वृद्धि की घोषणा के बाद देखने को मिला.
शुरुआती बढ़त के बादशेयर बाजार में गिरावट
शेयर बाजार में सुबह की शुरुआत अच्छी रही थी,लेकिन बाद में गिरावट देखी गई. 10:06 बजे बीएसई सेंसेक्स 475.21 अंक (0.61%) गिरकर 77,145.00 के स्तर पर पहुंच गया,जबकि निफ्टी 50 में भी 146.40 अंक (0.62%) की गिरावट आई और यह 23,380.10 के स्तर पर आ गया.
आईटी सेक्टर 2% से ज्यादा चढ़ा
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के मजबूत तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद आईटी सेक्टर में खरीदारी देखी गई.आईटी सेक्टर 2 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था. वहीं,शुरुआती कारोबार में टीसीएस का शेयर 3.7 प्रतिशत उछलकर 4,186 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया.
निफ्टी मिडकैप औरस्मॉलकैप 100 इंडेक्स में भीगिरावट
निफ्टी बैंक 67.95 अंक या 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,435.55 पर था. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 273 अंक या 0.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 55,472.90 पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 101.50 अंक या 0.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,016.85 पर था.
टॉप लूजर्स औरगेनर्स
सेंसेक्स पर लिस्टेड शेयरों में,टीसीएस,टेक महिंद्रा,इंफोसिस,एचसीएलटेक,टाटा मोटर्स,नेस्ले इंडिया और बजाज फाइनेंस टॉप गेनर्स थे. वहीं,इंडसइंड बैंक,जोमैटो,एनटीपीसी,एसबीआई,पावरग्रिड,कोटक महिंद्रा बैंक,टाटा स्टील,एक्सिस बैंक,टाइटन और एशियन पेंट्स टॉप लूजर्स थे.