नई दिल्ली:
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर उनके ही घर में अज्ञात हमलावार ने देर रात हमला कर दिया. इस हमलें में उन्हें 6 जगह चोटें आई हैं और मुंबई के लीलावती अस्पताल में उनकी सर्जरी की गई. जानकारी के मुताबिक हमलावार,चोरी के इरादे से घर में घुसा था और पहले उसकी तकरार मेड से हुई थी और तभी सैफ अली खान आ गए. इसके बाद अज्ञात हमलावार ने उनपर हमला कर दिया. हालांकि,यह पहली बार नहीं है जब किसी बॉलीवुड एक्टर पर हमला किया गया हो. इससे पहले भी बॉलीवुड के बहुत मशहूर एक्टर और डायरेक्टर पर हमला हुआ था.
जब राकेश रोशन पर दिनदहाड़े चली थीं गोलियां
दरअसल,ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन पर साल 2000 में कुछ गुंडो ने हमला किया था. इस हमले में उनके कंधे पर एक गोली लगी थी और एक गोली उनकी छाती को छूकर निकल गई थी. बता दें कि हाल ही में ऋतिक रोशन और उनके पिता की एक डॉक्यूमेंट्री नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. इसी डॉक्यूमेंट्री में राकेश रोशन ने बताया कि उनपर साल 2000 में कुछ गुंडो ने जानलेवा हमला किया था.खुद इलाज के लिए पहुंचे थे अस्पताल
राकेश रोशन पर 21 जनवरी 2000 को दिनदहाड़े गोली चलाई गई थीं. इसके बाद फिल्ममेकर ने हिम्मत दिखाते हुए अपनी गाड़ी चलाई और अस्पताल पहुंच कर अपना इलाज कराया था. डॉक्यूमेंट्री में उन्होंने बताया कि अंडरवर्ल्ड के कुछ लोग उनके बेटे ऋतिक के साथ फिल्म बनाना चाहते थे. हालांकि,जब उन्होंने इसके लिए इनकार कर दिया तो उन्होंने उनके ऊपर हमला कर दिया था. इस मामले में बाद में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया था.यह भी पढ़ें :शरीर पर 6 जगह लगी है चोट,अब किस हालत में हैं सैफ अली खान,डॉक्टर्स ने क्या कुछ कहा...