मालवीय सीट से आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता सोमनाथ भारती मैदान में हैं.
नई दिल्ली:
दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना प्रक्रिया शुरू हो गई है. विभिन्न मतगणना केंद्रों पर उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों की निगाहें टिकी हुई हैं. दिल्ली की मालवीय नगर सीट दक्षिणी दिल्ली जिले के अंतर्गत आती है. शुरुआती रुझानों में इस सीट से BJP उम्मीदवार सतीश उपाध्याय आगे चल रहे हैं. अभी तक के रुझानों में सतीश उपाध्याय 5656 वोट से आगे हैं. इस सीट से आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता सोमनाथ भारती और कांग्रेस से जीतेंद्र कोचर चुनावी मैदान में हैं. जो कि वोटों की गिनती में पीछे चल रहे हैं.
पार्टीकौन आगे और कौन पीछेआम आदमी पार्टीपीछेकांग्रेसपीछेबीजेपीआगेअन्यशुरुआती रुझानों से संकेत मिलेगा कि किस पार्टी को बढ़त मिल रही है और क्या दिल्ली की जनता ने सत्तारूढ़ सरकार पर फिर से भरोसा जताया है या बदलाव का मन बनाया है.
पार्टीउम्मीदवार रूझान
AAPसोमनाथ भारतीपीछेBJPसतीश उपाध्यायआगेCongressजीतेंद्र कोचरपीछेमालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में प्रमुख क्षेत्रों में मालवीय नगर,ग्रीन पार्क,हौजखास,आईआईटी कैंपस,साकेत,किशनगढ़,संगम विहार,और महेन्द्र पार्क आते हैं. यह क्षेत्र दिल्ली के व्यस्त और प्रमुख इलाकों में स्थित है. मालवीय नगर,गौतम नगर,हौज खास,सफदरजंग डिवेलपमेंट एरिया में पंजाबी वोटर हैं. वहीं कालू सराय,कुमार बस्ती,हौज रानी,जहांपनाह और बेगमपुर जैसे इलाके में मुस्लिम बहुल वोटर हैं. पिछले चुनावों में आम आदमी पार्टी को इस सीट पर शानदार जीत मिलती रही है.
ये भी पढ़ें-Delhi Result Live Updates: दिल्ली में चौथी बार AAP सरकार या 27 साल बाद BJP को मौका,बस कुछ देर में रिजल्ट