Elon Musk और Sam Altman के बीच यह लड़ाई सिर्फ OpenAI और X तक सीमित नहीं है,बल्कि यह भविष्य की एआई टेक्नोलॉजी के नियंत्रण की लड़ाई (Future of AI War) भी है.
नई दिल्ली:
अमेरिकी अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) और OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. इस बार मामला सीधे-सीधे OpenAI और Twitter (अब X) की खरीद-फरोख्त तक जा पहुंचा है. मस्क ने OpenAI को 97.4 बिलियन डॉलर (करीब 100 अरब डॉलर) में खरीदने का ऑफर दिया,जिसे ऑल्टमैन ने ठुकरा दिया. इसके बाद उन्होंने उल्टा मस्क की कंपनी Twitter (X) को 9.74 बिलियन डॉलर में खरीदने का ऑफर दे दिया.
यह विवाद तब और बढ़ गया जब OpenAI ने Stargate नाम की 500 बिलियन डॉलर की एआई प्रोजेक्ट की घोषणा की,जिसे मस्क ने "गैर-व्यावहारिक" बताते हुए इसकी आलोचना की. आइए जानते हैं कि यह पूरा विवाद क्या है और दोनों के बीच तकरार क्यों बढ़ रही है.
कैसे शुरू हुआ विवाद?
Elon Musk और Sam Altman ने मिलकर 2015 में OpenAI की स्थापना की थी. लेकिन 2018 में मस्क इस कंपनी से अलग हो गए थे. मस्क का दावा है कि OpenAI को गैर-लाभकारी संगठन (Non-Profit Organization) के रूप में शुरू किया गया था,लेकिन अब यह व्यावसायिक लाभ (Profit-Making) की तरफ बढ़ रहा है.मस्क ने OpenAI के खिलाफ मुकदमा भी दायर किया है,जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि कंपनी अब पूरी तरह से एक प्रॉफिटिबल एआई बिजनेस मॉडल की ओर बढ़ गई है और इसका नियंत्रण Microsoft जैसी बड़ी कंपनियों के हाथों में चला गया है.
मस्क का OpenAI खरीदने का प्रस्ताव
Elon Musk ने अपनी एआई कंपनी xAI और अन्य निवेशकों के साथ मिलकर OpenAI को खरीदने के लिए 97.4 बिलियन डॉलर का ऑफर दिया है.मस्क ने कहा,"अब समय आ गया है कि OpenAI को फिर से ओपन-सोर्स और मानवता के भले के लिए काम करने वाली लैब बनाया जाए." मस्क का कहना है कि अगर वह OpenAI का नियंत्रण अपने हाथ में लेते हैं,तो वह इसे दोबारा नॉन-प्रॉफिटेबल रिसर्च लैब (Non-Profit) के रूप में स्थापित करेंगे.
Sam Altman का पलटवार: X खरीदने का दिया ऑफर
मस्क के इस ऑफर को खारिज करते हुए Sam Altman ने पलटवार किया और X (Twitter) खरीदने का ऑफर दे दिया. उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए लिखा,"नहीं,धन्यवाद,लेकिन अगर आप चाहें तो हम ट्विटर को 9.74 अरब डॉलर में खरीद लेंगे."ऑल्टमैन के इस बयान को सीधा-सीधा तंज के रूप में देखा जा रहा है. मस्क ने 2022 में ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था,लेकिन अब X के मूल्य में भारी गिरावट आई है.
OpenAI की वैल्यू कितनी है?
OpenAI इस समय दुनिया की सबसे मूल्यवान निजी कंपनियों में से एक है. जनवरी 2025 में OpenAI की वैल्यू 157 बिलियन डॉलर थी और इसमें SoftBank Group की अगुवाई में 300 बिलियन डॉलर तक की वैल्यूएशन पर निवेश की चर्चा चल रही है.OpenAI का कहना है कि उसे बेहतर एआई मॉडल विकसित करने के लिए अधिक फंड की आवश्यकता है,इसलिए वह अब लाभकारी कंपनी (For-Profit Entity) बनने की प्रक्रिया में है.
क्या मस्कOpenAI खरीदने का ऑफर लेंगे?
मस्क का OpenAI खरीदने का यह प्रस्ताव कई कानूनी और व्यावसायिक बाधाओं में फंस सकता है.OpenAI के बड़े हिस्से पर Microsoft का नियंत्रण है,जो मस्क को यह डील करने से रोक सकता है. अगर मस्क OpenAI को खरीदने की कोशिश करते हैं,तो इसे एंटीट्रस्ट नियम (Antitrust Regulations) के तहत अमेरिकी और अन्य देशों की प्रतिस्पर्धा निगरानी एजेंसियों (Competition Regulators) से मंजूरी लेनी होगी. मस्क को लिए100 बिलियन डॉलर से अधिक की फंडिंग जुटाने कीचुनौतीहोगी,जो बहुत बड़ी राशि है.
AI की दुनिया में नई जंग
Elon Musk और Sam Altman के बीच यह लड़ाई सिर्फ OpenAI और X तक सीमित नहीं है,बल्कि यह भविष्य की एआई टेक्नोलॉजी के नियंत्रण की लड़ाई (Future of AI War) भी है.अगर मस्क OpenAI खरीदने में सफल होते हैं,तो AI इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. वहीं,अगर Altman और OpenAI स्वतंत्र रहते हैं,तो Microsoft और अन्य निवेशक AI टेक्नोलॉजी में भारी निवेश जारी रखेंगे. अब देखना यह है कि क्या मस्क का यह प्रस्ताव मंजूर होगा या यह सिर्फ एक और विवाद बनकर रह जाएगा?