अमानतुल्लाह की तलाश में दिल्ली पुलिस
नई दिल्ली:
आम आदमी पार्टी के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. दिल्ली पुलिस और क्राइम ब्रांच की जॉइंट टीम उनकी तलाशी के लिए यूपी से लेकर राजस्थान तक छापेमारी कर रही है. जब दिल्ली पुलिस अमानतुल्लाह की खोज में जुटी है,तब आप नेता ने कमिश्नर को चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में आप नेता अमानतुल्लाह खान ने कहा कि मैं कहीं नहीं भागा,अपनी ही विधानसभा में हूं.
मुझे फंसाने की कोशिश...
अमानतुल्लाह ने कहा कि मुझे कुछ लोग फंसाने की कोशिश कर रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी (आप) के ओखला विधायक अमानतुल्ला खान के खिलाफ जामिया नगर में अपराध शाखा के ऑपरेशन में बाधा डालने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है. सोमवार को क्राइम ब्रांच ने एक अपराधी को पकड़ने के लिए जामिया क्षेत्र में छापेमारी की थी,लेकिन विधायक अमानतुल्लाह खान की मदद से अपराधी शाहबाज खान भागने में सफल रहा. पुलिस का आरोप है कि खान और उनके समर्थकों ने जानबूझकर कानून प्रवर्तन प्रयासों में हस्तक्षेप किया,जिसके परिणामस्वरूप अपराधी फरार हो गया.अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली समेत कई राज्यों में छापेमारी की जा रही है.पुलिस अमानतुल्लाह खान के करीबी जानकारों से भी पूछताछ करने की तैयारी मे हैं.पुलिस ने अमानतुल्लाह खान पर दंगे से जुड़ी बीएनएस की धारा भी लगाई हैं.आप विधायक पर 191(2),190,221,121(1),132,351(3),263,111 BNS हैं.अमानतुल्लाह पर जामिया में पुलिस कार्रवाई में बाधा डालने का मामला दर्ज