ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 में पीएम मोदी
भोपाल:
पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के भोपाल में इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया भारत की तरफ देख रही है. भारत से पूरी दुनिया को उम्मीद है. मैं आपको बता दूं कि भारत नतीजे लाकर दिखाता है. पीएम मोदी ने कहा कि बीते दो दशक में मध्य प्रदेश ने बदलाव का नया दौर देखा है. एक समय था जब यहां बिजली पानी की बहुत दिक्कत थी. लॉ एंड ऑर्डर की हालात तो और भी खराब थी. ऐसी हालत में यहां इंडस्ट्री का विकास बहुत मुश्किल था. बीते 20 साल में मध्य प्रदेश के लोगों के सपोर्ट से यहां की बीजेपी सरकार ने गवर्नेंस पर फोकस किया. दो दशक पहले तक लोग एमपी में निवेश करने से डरते थे,आज एमपी निवेश के लिए देश के टॉप के राज्य में आता है.पीएम मोदी ने कहा कि जिस एमपी में कभी खराब सड़कों के कारण बसें तक नहीं चल पाती थीं वो आज भारत के सबसे उन्नत राज्यों में से एक है.
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पीएम मोदी ने कहा," बीते 2 दशकों में MP ने परिवर्तन का नया दौर देखा है. एक समय था जब यहां बिजली और पानी की बहुत सारी दिक्कतें थीं. कानून-व्यवस्था की स्थिति तो और भी खराब थी. ऐसी हालत में यहां इंडस्ट्री का विकास बहुत मुश्किल था. बीते 2 दशक में MP के लोगों के सपोर्ट से यहां की BJP सरकार ने शासन पर फोकस किया. दो दशक पहले तक लोग MP में निवेश करने से डरते थे. आज MP निवेश के लिए देश के टॉप राज्यों में शामिल हो गया है."