कनाडा ने सख्त किए इमीग्रेशन नियम
नई दिल्ली:
अमेरिका के बाद कनाडा ने भी अपने इमीग्रेशन नियमों में बदलाव किया है. जिसका असर भारतीय स्टूडेंट्स और कामकाजी लोगों पर भी पड़ना तय माना जा रहा है.ये नए नियम फरवरी की शुरुआत से लागू हो गए हैं और कनाडाई सीमा अधिकारियों को स्टूडेंट्स,श्रमिकों और प्रवासियों के वीजा को किसी भी समय बदलने की शक्ति देते हैं. इसका मतलब ये है कि कनाडाई अधिकारी कभी भी स्टडी,वर्क परमिट वीजा को कैंसिल कर सकते हैं.
कभी भी रद्द हो सकता है वीजा
सीमा अधिकारी अब ऐसे दस्तावेज़ों को रद्द कर सकते हैं,जिनमें वर्क परमिट और स्टूडेंट्स वीजा शामिल है. हालांकि परमिट और वीजा को अस्वीकार करने के लिए कुछ दिशा-निर्देशों का पालन करना भी ज़रूरी है. साथ ही एक दिशा-निर्देश यह भी है कि अगर कोई अधिकारी इस बात से आश्वस्त नहीं है कि व्यक्ति अपने अधिकृत प्रवास की अवधि समाप्त होने के बाद कनाडा छोड़ देगा,तो वे कनाडा में रहने के दौरान भी उसके प्रवेश को अस्वीकार कर सकते हैं या उसका परमिट रद्द कर सकते हैं.कनाडा ने अब पहले से ज्यादा सख्त किए इमीग्रेशन के नियमइमीग्रेशन अधिकारियों को मिली पहले से ज्यादा ताकतस्टडी,वर्क परमिट जैसे अस्थायी निवासी वीजा को रद्द करने का अधिकारभारतीय स्टूडेंट्स और काम करने वालों की परेशानी बढ़ना तय