नई दिल्ली:
समुद्री सीमा पर कोस्ट गार्ड की पैनी नजर की वजह ओमान से आई एक बोट समंदर पे पकड़ी गई. इसमें तीन लोग सवार थे. ये छोटी सी बोट तकरीबन 2600 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद दक्षिण के उडुपी के पास पकड़ी गई. तटीय सुरक्षा बल ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस मामले की जांच भी कर रही है.
इन तीनो के मास्टर का नाम डोरसे अल्फोंसे है. दूसरा का नाम रोबिंस्टन और तीसरा जेम्स फ्रैंकलिन हैं. इनमें से दो तमिलनाडु के रामनाथ पुरम और एक तिरुनवेल्ली का रहने वाला है. इनका कहना है ओमान में जिसके यहां काम कर रहे थे वह उनका शोषण करता था. पैसा नही देता था. पासपोर्ट जब्त कर लिया था. इसलिए वे बोट लेकर भाग आए.
ओमान के बोट का नाम SHAETAF launch Manoeuvring हैं. बोट का रजिस्ट्रेशन नम्बर 1159 हैं. ये तीनों ओमान के तुक्कम से 17 फरवरी को चले थे. इस मेकेनाज्ड फिशिंग बोट की लंबाई 20 मीटर हैं. ये बोट में 50 लीटर पीने का पानी और खाने पीने का सामान लेकर चले थे. कोस्टगार्ड का कहना है उनके युद्धपोत की निगरानी का ही नतीजा है ऐसे अवैध तौर पर आने वाले बोट लगातार पकड़े जा रहे हैं.