अमेरिका में भारतीय छात्रा को टक्कर मारने वाला गिरफ्तार.
कैलिफोर्निया:
आदित्य अदलखा,सैयद मजाहिर अली,अभिजीत पारुचुरू,नुकरपु साई तेजा,ये वो भारतीय छात्र हैं जो अपने आंखों में सपने लिए अमेरिका पढ़ाई करने गए थे,लेकिन वहां रहते हुए ये किसी ना किसी आपराधिक घटना के शिकार हो गए. इसी कड़ी में अब नीलम शिंदे का भी नाम जुड़ गया है. नीलम फिलहाल जिंदगी की जंग लड़ रही हैं. ऐसे मेंसवाल ये है कि अमेरिका में आखिर भारतीय छात्रों के खिलाफ आपराधिक मामले कब रुकेंगे? महाराष्ट्र के सतारा जिले की रहने वाली नीलम शिंदे हायर स्टडी के लिए कैलिफोर्निया गई थी. वह कहां जानती थी कि एक दिन कोई राहगीर उसे सड़क पर मरने की हालत में छोड़ जाएगा. 14 फरवरी नीलम की जिंदगी में कुछ यूं कहर बनकर आई कि वह आज भी चंद सांसों के लिए जंग लड़ रही है. वह कोमा में है. हालांकि उसका आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. वहीं परिवार बेटी के इलाज के लिए अमेरिका जाने के लिए तत्काल वीजा की मांग कर रहा है.सूत्रों के मुताबिक,विदेश मंत्रालय ने नीलम के परिवार के तत्काल वीजा के अनुरोध के मामले को अमेरिका के सामने उठाया है.
बता दें कि अमेरिका के कैलिफोर्निया में पढ़ रही नीलम शिंदे 14 फरवरी को एक सड़क हादसे का शिकार हो गई. कोई शख्स कार ने टक्कर मारकर उसे गंभीर हालत में सड़क पर छोड़कर फरार हो गया. हालांकि आरोपी को 19 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया गया. सैक्रामेंटो पुलिस विभाग ने गुरुवार को एनडीटीवी को बताया कि 58 साल के लॉरेंस गैलो को घटना के पांच दिन बाद गिरफ्तार कर लिया गया था.