प्रतीकात्मक तस्वीर.
पिछले महीने एक छात्रा पर खुजली वाला पाउडर फेंके जाने की कथित घटना के सिलसिले में कोच्चि के एक सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय के छह विद्यार्थियों और दो शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. इन्फोपार्क थाने के एक पुलिसकर्मी ने बताया कि शनिवार को लड़की की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया जिसने आरोप लगाया है कि फरवरी के पहले सप्ताह में उस पर खुजली वाला पाउडर फेंका गया था.
पुलिस ने बताया कि शिक्षकों पर भारतीय न्याय संहिता के संबंधित प्रावधान लगाये गये हैं जबकि विद्यार्थियों को किशोर न्याय अधिनियम के तहत आरोपित किया गया है. यह घटना तब सामने आई जब लड़की और उसकी मां ने एक टीवी चैनल पर इस बारे में बात की.
इस घटना को याद करते हुए लड़की ने बताया कि वह परीक्षा के बाद डेस्क पर सिर टिकाकर बैठी थी,तभी कुछ छात्रों ने कथित तौर पर खुजली वाला पाउडर इधर-उधर फेंकना शुरू कर दिया,जिसमें से कुछ हिस्सा उसके ऊपर भी गिर गया. उसने बताया कि वह उसे धोने शौचालय गयी,लेकिन पाउडर उसके निजी अंगों में चला गया,जिससे उसे काफी परेशानी हुई.