व्हाइट हाउस में मुलाकात के दौरान जेलेंस्की और ट्रंप के बीच आखिर हुआ क्या?

Zelensky Trump Meeting: गजब हो गया...ट्रंप से व्हाइट हाउस में यूक्रेन वाले जेलेंस्की भिड़ गए. अमेरिका के उपराष्ट्रपति को जेलेंस्की को हड़काना पड़ा. ऐसा नजारा अब तक दुनिया की कूटनीति में कभी न देखा गया और न सुना गया. शुक्रवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने पहुंचे तो उम्मीद थी कि वो अपना रुख छोड़ेंगे और युद्ध समाप्त करने की दिशा में आगे बढ़ेंगे,लेकिन यहां उल्टा हो गया. कैमरे के सामने ही जेलेंस्की दुनिया के सबसे ताकतवर शख्स से भिड़ गए.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने खुलेआम बहस की. जेलेंस्की ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन को "हत्यारा" कहा तो ट्रंप ने ज़ेलेंस्की को फटकार लगा दी और उन्हें आभारी होना चाहिए कि युद्ध को समाप्त करवाया जा रहा है. ट्रंप ने कहा,"हम जो महसूस कर रहे हैं,उसे निर्देशित करने की आप स्थिति में नहीं हैं." उन्होंने यूक्रेनी राष्ट्रपति से कहा कि या तो वह रूस के साथ "सौदा करें" या हम इस पचड़े से बाहर हो जायेंगे.

माहौल बिगड़ता देख पास में बैठे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भी ज़ेलेंस्की पर हमला करते हुए उन्हें "अभद्र" कहा. ज़ेलेंस्की बोलने की कोशिश करते दिखे,लेकिन उनकी बात काट दी गई. ये असाधारण घटना तब हुई जब ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन को रूस के साथ युद्धविराम का "समझौता" करना होगा.

ट्रंप ने कहा,"आप बिना समझौते के कोई सौदा नहीं कर सकते. इसलिए निश्चित रूप से आपको कुछ समझौते करने होंगे,लेकिन उम्मीद है कि वे उतने बड़े नहीं होंगे जितना कुछ लोग सोचते हैं." इस पर ज़ेलेंस्की ने ट्रंप को युद्ध अत्याचारों की तस्वीरें दिखाते हुए और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का जिक्र करते हुए कहा कि "हमारे क्षेत्र में आए एक हत्यारे के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए."

जेलेंस्की ने कहा,"पागल रूसियों ने यूक्रेनी बच्चों को निर्वासित किया और उनके देश पर तीन साल के आक्रमण के दौरान युद्ध अपराध किए. तब ट्रंप भी गुस्सा गए,उन्होंने ज़ेलेंस्की से कहा कि वो "बिल्कुल भी हमारे आभारी नहीं हैं और ये अच्छा नहीं है. आप लाखों लोगों की जिंदगी के साथ जुआ खेल रहे हैं. आप तीसरे विश्व युद्ध के साथ जुआ खेल रहे हैं,और आप जो कर रहे हैं वह यूक्रेन के लिए बहुत अपमानजनक है." इससे पहले दोनों नेताओं के बीच ठीक से और अच्छे माहौल में बात हो रही थी. यहां पढ़ें पहले क्या बात हुई