केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह गुजरात दौरे पर हैं. यहां वो कई कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं. इसी क्रम में वो गुजरात बार काउंसिल के एक कार्यक्रम में शामिल हुए. इसमें 11 हजार से अधिक युवा अधिवक्ताओं ने न्याय व कर्त्तव्यनिष्ठा की शपथ लेकर विश्व रिकॉर्ड बनाया. गृह मंत्री ने खुद इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी.
अमित शाह ने ट्वीट किया,"आज का दिन गुजरात की न्याय व्यवस्था के लिए ऐतिहासिक है. आज गुजरात बार काउंसिल द्वारा गांधीनगर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में एक साथ 11 हजार से अधिक युवा अधिवक्ताओं ने न्याय व कर्त्तव्यनिष्ठा की शपथ लेकर विश्व रिकॉर्ड बनाया.
ये अधिवक्ता मोदी सरकार के तीन नए आपराधिक कानूनों के उद्देश्यों को साकार करने और देशवासियों को त्वरित व सुगम न्याय दिलाने के साथ-साथ उनके संवैधानिक अधिकारों की रक्षा कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे."
आज का दिन गुजरात की न्याय व्यवस्था के लिए ऐतिहासिक है। आज गुजरात बार काउंसिल द्वारा गांधीनगर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में एक साथ 11 हजार से अधिक युवा अधिवक्ताओं ने न्याय व कर्त्तव्यनिष्ठा की शपथ लेकर विश्व रिकॉर्ड बनाया।ये अधिवक्ता मोदी सरकार के तीन नए आपराधिक कानूनों के… pic.twitter.com/plFSNIo8wx
— Amit Shah (@AmitShah) March 9,2025