मुद्रा योजना के लाभार्थी की सक्सेस स्टोरी.
नई दिल्ली:
मुद्रा योजना के लाभार्थी केरल के गोपी कृष्णन ने पीएम मोदी को अपनी सक्सेस स्टोरी (PM Mudra Yojana Kerala Beneficiary Success Story) बताई. गोपी ने बताया कि मुद्रा योजना ने किस तरह से उनकी जिंदगी को बदल दिया. जब वह दुबई में थे,तब उसे सरकार की इस स्कीम के बारे में पता चला. इस योजना के बारे में जानने के बाद वह दुबई से भारत लौटे आए और मुद्रा लोन के लिए अप्लाई कर दिया. उन्होंने पीएम मोदी को बताया कि कैसे वह पीएम सूर्य घर से बिजली बना रहे हैं और अच्छा कमा रहे हैं.
दुबई से भारत लौट शुरू किया बिजनेस
गोपी ने पीएम मोदी को बताया कि एक घर पर सूर्य घर का काम पूरा करने में उनको दो दिन का समय लगता है. गोपी ने बताया कि जब वह दुबई से काम छोड़कर भारत वापस लौटे और मुद्रा योजना के जरिए अपना काम शुरू किया तो उनकी मां बहु टेंशन में थीं. डर वही था कि क्या बेटा लोन चुका पाएगा. लेकिन ईश्वर की कृपा से सब हो गया.PM मोदी से बातचीत में 'मुद्रा योजना लाभार्थियों' ने बताया कि किस तरह इस योजना ने उनके जीवन में बदलाव लाया...#PMModi | #MudraYojana pic.twitter.com/kgc2ebi5jK
— NDTV India (@ndtvindia) April 8,2025