Stock Market Holiday 2025: गुड फ्राइडे पर आज शेयर बाजार खुला है या बंद? NSE-BSE में ट्रेडिंग होगी या नहीं?

Stock Market Holiday In April 2025: स्टॉक एक्सचेंज तरफ से साल की शुरुआत में ही छुट्टियों की पूरी लिस्ट जारी कर दी जाती है ताकि निवेशक पहले से प्लान कर सकें.

नई दिल्ली:

Stock Market Today: अप्रैल का महीना छुट्टियों से भरा पड़ा है . भारतीय शेयर बाजार में बीते दिन जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. लेकिन आज यानी 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे है,ऐसे में कई इन्वेस्टर्स और ट्रेडर्स के मन में ये सवाल है कि क्या आज मार्केट खुलेगा या नहीं? ऐसे में आप अगर ट्रेडिंग करने की सोच रहे हैं तो पहले ये ताजा अपडेट जरूर पढ़ लें.

गुड फ्राइडे पर मार्केट बंद रहेगा?

आज यानी शुक्रवार,18 अप्रैल को गुड फ्राइडे के मौके पर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) दोनों ही बंद रहेंगे. ये छुट्टी पहले से तय है और स्टॉक एक्सचेंज की ओर से जारी ऑफिशियल ट्रेडिंग हॉलिडे लिस्ट में भी इसका जिक्र है.

सिर्फ इक्विटी नहीं,सभी सेगमेंट्स में रहेगा ब्रेक

गुड फ्राइडे के दिन सिर्फ शेयर यानी इक्विटी मार्केट ही नहीं,बल्कि लगभग हर सेगमेंट में ट्रेडिंग पूरी तरह से बंद रहेगी. NSE और BSE के साथ-साथ MCX यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज भी दोनों सेशंस यानी सुबह और शाम में बंद रहेगा.

सप्ताह की शुरुआत और अंत दोनों दिन बाजार बंद

इस हफ्ते की बात करें तो बाजार में सिर्फ तीन दिन 15,16 और 17 अप्रैल ही ट्रेडिंग हुई है. सोमवार,14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर मार्केट बंद था और अब शुक्रवार,18 अप्रैल को गुड फ्राइडे के चलते भी कोई ट्रेडिंग नहीं होगी. यानी इस हफ्ते केवल मंगलवार,बुधवार और गुरुवार को ही बाजार खुले.

अप्रैल में कई दिन स्टॉक मार्केट बंद

10 अप्रैल को महावीर जयंती की छुट्टी थी,14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती और अब 18 अप्रैल को Good Friday यानी अप्रैल में अब तक तीन दिन बाजार बंद रहा. स्टॉक मार्केट की तरफ से साल की शुरुआत में ही छुट्टियों की पूरी लिस्ट जारी कर दी जाती है ताकि निवेशक पहले से प्लान कर सकें.

अगली छुट्टी कब है? ये रही पूरी लिस्ट

Good Friday के बाद अगली बाजार की छुट्टी 1 मई (बुधवार) को महाराष्ट्र डे के मौके पर होगी. इसके बाद जून और जुलाई में कोई छुट्टी नहीं है. चलिए देख लेते हैं 2025 की आगामी मार्केट हॉलिडे लिस्ट:

1 मई – महाराष्ट्र डे15 अगस्त – स्वतंत्रता दिवस27 अगस्त – गणेश चतुर्थी2 अक्टूबर – गांधी जयंती21 अक्टूबर – दिवाली (लक्ष्मी पूजन) – शाम को मुहूर्त ट्रेडिंग हो सकती है22 अक्टूबर – दिवाली बलिप्रतिप्रदा5 नवंबर – गुरु नानक देव प्रकाश पर्व25 दिसंबर – क्रिसमस

मार्केट हॉलिडे लिस्ट कहां देखें?

अगर आप आगे की सभी छुट्टियों की लिस्ट देखना चाहते हैं,तो BSE की वेबसाइट bseindia.com पर जाकर 'Trading Holidays' सेक्शन में जाएं. यहां सालभर की छुट्टियों की पूरी डिटेल आपको मिल जाएगी.

ट्रेडिंग करने से पहले हफ्ते के शेड्यूल पर जरूर डालेंनजर

इस तरह Good Friday के दिन शेयर बाजार पूरी तरह बंद रहेगा और ट्रेडिंग सेशन नहीं होगा. अगर आप ट्रेडर या इन्वेस्टर हैं तो आज का दिन रुककर मार्केट ट्रेंड्स को समझने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप इस हफ्ते या आने वाले दिनों में ट्रेडिंग करने की प्लानिंग कर रहे हैं,तो पहले मार्केट हॉलिडे की लिस्ट जरूर देख लें ताकि आपकी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी पर छुट्टियों का असर न पड़े.