यूपी में 33 IAS अफसरों का ट्रांसफर, कहां कहां के DM-कमिश्नर बदल गए, पूरी लिस्ट देखें

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल में 33 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. इस व्यापक तबादला आदेश में कई जिलों के जिलाधिकारियों (डीएम) और मंडलायुक्तों की जिम्मेदारियां बदली गई हैं. इस बदलाव ने सूबे की नौकरशाही में हलचल मचा दी है.

कौशल राज शर्मा को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया

लंबे समय से वाराणसी में मंडलायुक्त के रूप में तैनात आईएएस कौशल राज शर्मा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सचिव नियुक्त किया गया है. उनकी जगह वाराणसी के नए मंडलायुक्त के रूप में आईएएस एस. राजलिंगम को जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं,वाराणसी के डीएम पद पर सत्येंद्र कुमार को नियुक्त किया गया है.

सूचना विभाग में भी बड़ा बदलाव

उत्तर प्रदेश के सूचना निदेशक के पद पर लंबे समय से तैनात आईएएस शिशिर सिंह को हटाकर सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है. उनकी जगह भदोही के पूर्व डीएम विशाल सिंह को सूचना एवं संस्कृति विभाग का विशेष सचिव नियुक्त किया गया है.

बताते चलें कि जिन जिलों के जिलाधिकारियों के तबादले किए गए हैं,उनमें वाराणसी,हापुड़,आजमगढ़,बरेली,अंबेडकरनगर,गाजीपुर,झांसी,महोबा,कुशीनगर,संत कबीरनगर और भदोही हैं. गोरखपुर,प्रयागराज व श्रावस्ती में नए मुख्य विकास अधिकारी तैनात किए गए हैं.

कई जिलों के डीएम बदले गए

तबादला सूची में 11 जिलों के जिलाधिकारियों को इधर-उधर किया गया है. कुछ प्रमुख नियुक्तियां इस प्रकार हैं: लखनऊ: गौरव कुमार को नगर आयुक्त बनाया गया.


गोरखपुर: शाश्वत त्रिपुरारी नए CDO बनाए गए हैं.


बरेली: नरेंद्र शंकर पांडेय नए डीएम होंगे.


गाजीपुर: आर्यका अखौरी को जिलाधिकारी नियुक्त किया गया.


अभिषेक पांडेय:हापुड़ के नए डीएम होंगे.


प्रेरणा शर्मा: सूडा (राज्य शहरी विकास प्राधिकरण) की निदेशक बनीं.

आईएएस अमित गुप्ता को प्रमुख सचिव,परिवहन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. मंडलायुक्त और डीएम के अलावा कई अधिकारियों को विशेष सचिव और अन्य महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पर नियुक्त किया गया है.