रॉबर्ड वाड्रा ने अपने बयान पर दी सफाई
नई दिल्ली:
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले पर विवादित बयान देकर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा विरोधियों के निशाने पर आ गए हैं. उनके उस बयान की अब जमकर आलोचना हो रही है. चारों तरफ से आलोचना झेल रहे रॉबर्ड वाड्रा ने अपने पुराने बयान को लेकर अब बैकफुट पर दिख रहे हैं. उन्होंने पीटीआई से खास बातचीत में कहा है कि मेरी बातों का गलत मतलब निकाला गया है.
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि ये बिल्कुल गलत है,मुझे अफसोस ये आतंकी हमला हुआ है. मैं खुद पहलगाम जाने वाला था,मुझे भी पता है कि लोग अगर वहां छुट्टी के लिए गए हैं तो उनके परिवार पर क्या बीती होगा. मैंने अपने सहयोगियों को भी करनाल भेजा है. जहां भी जो भी मैं सहायता दे सकता हूं मैं सहायता देता हूं. हिंदू मुस्लिम जिनको भी सहायता की जरूरत होती है मैं वहां जाता हूं.
ऐसे हमलों के खिलाफ भारत का हर नागरिक उठेगा और अपनी फौज को और मजबूत करने के लिए बोलेगा. मैं ये कह रहा हूं कि हमें एक जुट होना है. हमे आतंकवाद के खिलाफ खड़ा होना है. जो भी गलत करता है हमें उसके खिलाफ बोलना चाहिए. हमें ऐसे समय में एकजुट होना चाहिए.वाड्रा ने आगे कहा कि मेरी बातों को गलत मायनें देना गलत है. मैं आतंकवाद के खिलाफ हूं और ऐसी घटनाओं की निंदा करता हूं. कभी ऐसा होता है तो हमें पार्टी लाइन से ऊपर उठकर इसका विरोध करना चाहिए.