रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का श्रीनगर दौरा, सुरक्षा बलों से करेंगे मुलाकात, LG मनोज सिन्हा भी मौजूद

भारत-पाकिस्तान तनाव थमने के बाद जम्मू-कश्मीर पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

श्रीनगर:

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को श्रीनगर पहुंचे.पहलगाम आतंकी हमले और भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर समझौते के बाद केंद्रीय रक्षा मंत्री का यह पहला जम्मू-कश्मीर दौरा है.जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी उनके साथ हैं. कहा जा रहा है कि राजनाथ सिंह भारतीय सशस्त्र बलों के जवानों से मुलाकात कर सकते हैं. दूसरी औरजम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा उप-मंडल के त्राल इलाके में गुरुवार को सुरक्षा बलों और छिपे हुए आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. पुलिस ने एक्स पर कहा,"अवंतीपोरा के त्राल इलाके के नादेर में मुठभेड़ शुरू हो गई है. पुलिस और सुरक्षा बल काम पर हैं। आगे की जानकारी बाद में दी जाएगी."

विशिष्ट खुफिया सूचनाओं के बाद,सुरक्षा बलों ने तलाशी लेने के लिए त्राल तहसील के नादेर गांव को घेर लिया. पुलिस ने कहा,"जैसे ही सुरक्षा बल छिपे हुए आतंकवादियों के करीब पहुंचे,गोलीबारी शुरू हो गई जो अभी भी जारी है." इस सप्ताह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच यह दूसरी मुठभेड़ है. 13 मई को शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के तीन आतंकवादी मारे गए थे. मारे गए तीन आतंकवादियों में लश्कर-ए-तैयबा का ऑपरेशनल चीफ शाहिद कुट्टे भी शामिल है.

22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन मैदान में पाकिस्तान समर्थित और प्रायोजित आतंकवादियों ने 25 पर्यटकों और एक स्थानीय सहित 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या कर दी थी.

जम्मू-कश्मीर में स्थिति सामान्य

इस बीच भारत-पाक के सीजफायर के बाद जम्मू-कश्मीर में स्थिति सामान्य है. जिसे देखते हुए राजौरी,सांबा सहित अन्य इलाकों में स्कूल दोबारा खोल दिए गए हैं. विजयपुर और प्रमंडल जोन के 150 स्कूल खोले गए. गुरुवार को काफी संख्या में छात्र स्कूल पहुंचे. इस दौरान छात्रों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली. छात्रों ने पीएम मोदी का आभार जताया. समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान एक छात्रा कनिका ने बताया कि बीते दिनों सुरक्षा कारणों की वजह से स्कूल बंद थे. पढ़ाई को काफी नुकसान हुआ. हालांकि,घर से ऑनलाइन क्लास ली. लेकिन,जिस तरह से बीते दिनों माहौल रहा,पढ़ाई पूरी नहीं हो पाई है. लेकिन,पीएम मोदी का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने सीजफायर किया. जिसके बाद अब यहां पर स्थिति सामान्य है और करीब 8 दिनों के बाद हमारे स्कूल दोबारा से शुरू हो रहे हैं और हम ऑफलाइन क्लासेज लेने के लिए स्कूल पहुंचे हैं. छात्रा ने बताया कि 8 दिन बाद स्कूल पहुंचकर काफी खुशी हो रही है.

एक अन्य छात्रा ने बताया कि बीते दिनों भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल था. जिसकी वजह से हमारे स्कूल 8 दिन तक बंद रहे थे. हमारी क्लासेज ऑनलाइन होने से काफी नुकसान हुआ. नेटवर्क संबंधित कारणों की वजह से अच्छे से क्लासेज नहीं ले पाए हैं.