ये कैसा बदला...? कर्नाटक में सरेआम शख्स को घोंपा चाकू, देखती रही भीड़, घटना CCTV में कैद

कर्नाटक में बेरहमी से हत्या.

मणिक्यानहल्ली:

कर्नाटक में क्राइम थमने का नाम नहीं ले रहा है. दो दिन पहले महज 5 रुपए के नाश्ते के लिए 8वीं क्लास के बच्चे की हत्या कर दी गई थी. अब हत्या का एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है. यह घटना मणिक्यानहल्ली की है. यहां पर एक शख्स को सरेआम चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार (Karnataka murder) दिया गया. जब उसने जान बचाकर वहां से भागने की कोशिश की तो पास खड़े शख्स ने उसे पकड़ लिया. हैरानी की बात ये है कि वहां खड़े लोग ये सब तमाशबीन बने देखते रहे,किसी ने उसे नहीं बचाया.

ये भी पढ़ें-जान की कीमत सिर्फ इतनी...?,5 रुपये के नाश्ते के लिए बच्चे ने 8वीं क्लास के लड़के को चाकू घोंपकर मार डाला

बेरहमी से की गई हत्या CCTV में कैद

यह घटना 6 मई को कर्नाटक के मणिक्यानहल्ली (पांडवपुरा तालुक,मांड्या) में हुई. सीसीटीवी से अब इस घटना का खुलासा हुआ है. वेंकटेश और उसके एक साथी ने मिलकर नरसिंहेगौड़ा नाम के व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी. ये हत्या वेंकटेश की बेटी की कथित हत्या का बदला मानी जा रही है.

बेटी की हत्या का बदला या...?

खबर के मुताबिक,नरसिंहेगौड़ा के बेटे ने कथित तौर पर वेंकटेश की बेटी की हत्या कर दी थी. माना जा रहा है कि इसी बात का बदला एक पिता ने दूसरे पिता से लिया है. बेटे के गुनाह की सजा उसके पिता को भुगतनी पड़ी. हालांकि सच क्या है,ये तो पुलिस की जांच के बाद ही साफ हो सकेगा.

चाकू घोंपकर ले ली जान,किसी ने नहीं बचाया

हत्या का ये सनसनीखेज मामला एक दुकान के सामने लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. मर्डर ये फुटेज अब तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें देखा जा सकता है कि वेंकटेश नरसिंहेगौड़ा को चाकू घोंप रहा है,जबकि दूसरे आरोपी ने उसे पीछे से पकड़कर रखा हुआ है,ताकि वह वहां से भाग न सके. आसपास खड़े लोगों ने जब बीच-बचाव करने की कोशिश की तो वेंकटेश ने उन्हें भी चाकू दिखाकर धमका दिया. जिसकी वजह से कोई भी पीड़ित को बचाने के लिए आगे नहीं आया. सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद मेलुकोटे पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.