Stock Market Today: शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 200 अंक से अधिक टूटा, निफ्टी 24,600 से फिसला

Stock Market News Updates: आज मेटल और मीडिया को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे थे.

नई दिल्ली:

ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत के चलते भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गुरुवार को हल्की गिरावट के साथ हुई. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स फ्लैट नोट पर खुले.शुरुआती कारोबार में सुबह 9:20 बजे BSE सेंसेक्स 243 अंक टूटकर 81,086.85 पर था वहीं,निफ्टी 50 सुबह 9:20 बजे 74 अंक की गिरावट के साथ 24,593.00 पर ट्रेड कर रहा था.

निफ्टी फाइनेंशियल सर्विस में बिकवाली

मेटल और मीडिया को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे थे. इन सेक्टर्स में सबसे ज्यादा दबाव निफ्टी फाइनेंशियल सर्विस पर दिखा,जिसके बाद बैंकिंग,रियल एस्टेट,फार्मा और FMCG सेक्टर भी गिरावट में नजर आए.

निफ्टी मिडकैप100 और स्मॉलकैप100 इंडेक्स मामूली तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे.आज के कारोबार में बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.3% और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5% की बढ़त में रहा.

टॉप गेनर्स और लूजर्स

निफ्टी में JSW स्टील,हीरो मोटोकॉर्प,टाटा मोटर्स,टेक महिंद्रा और अपोलो हॉस्पिटल्स जैसे स्टॉक्स टॉप गेनर्स रहे.वहीं दूसरी ओर ONGC,डॉ रेड्डीज लैब,पावर ग्रिड कॉरपोरेशन,इंडसइंड बैंक और श्रीराम फाइनेंस में गिरावट दर्ज की गई.

अब निवेशकों की नजर अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के आज के स्पीच पर है,जो बाजार के सेंटिमेंट पर असर डाल सकता है. इसके अलावा चौथी तिमाही के नतीजे (Q4 results),विदेशी निवेशकों की ट्रेडिंग और ग्लोबल मार्केट की चाल भी आज के ट्रेडिंग मूड को तय करेंगे.

बीते दिन सेंसेक्स-निफ्टी में थी तेजी

हालांकि,इससे पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था. सेंसेक्स 182 अंक या 0.22% चढ़कर 81,330 पर बंद हुआ था. वहीं,निफ्टी ने 88 अंक या 0.36% की बढ़त दर्ज करते हुए 24,666 का स्तर छू लिया था.