Stock Market Today: शेयर बाजार की धीमी शुरुआत, सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली तेजी

Stock Market News Updates: भारतीय शेयर बाजार के दोनों बेंचमार्क इंडेक्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं.

नई दिल्ली:

सोमवार की गिरावट के बाद हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार ने हल्की तेजी के साथ शुरुआत की है. वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीचमंगलवार कोशुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में मामूली बढ़त आई. दो सत्र की गिरावट के बाद बीएसई सेंसेक्स आज 20 मई को 9:15 बजे 156.80 अंक यानी 0.19% की बढ़त के साथ 82,216.23 पर ट्रेड करता दिखा. वहीं,निफ्टी 50 इंडेक्स 49.05 अंक यानी 0.20% की तेजी के साथ 24,994.50 पर खुलकर कारोबार कर रहा था.

अदाणी ग्रुप के सभी शेयर में दिखी तेजी

आज अदाणी ग्रुप के सभी शेयर हरे निशान पर खुले. शुरुआती कारोबार में अदाणी एंटरप्राइजेज से लेकर अदाणी पावर,अदाणी ग्रीन एनर्जी,अदाणी पोर्ट्स तक के शेयर बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे थे.

वहीं,शुरुआती कारोबार में ऑटो,पीएसयू बैंक और फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर में बिकवाली देखी गई.

अदाणी पोर्ट्सटॉप गेनर्स में शामिल

इस बीच,सेंसेक्स में शामिल शेयरों में टाटा स्टील,सन फार्मा,इंफोसिस,टेक महिंद्रा,आईटीसी,अदाणी पोर्ट्स,एलएंडटी और एचसीएल टेक टॉप गेनर्स रहे. पावर ग्रिड,नेस्ले इंडिया,टाइटन,कोटक महिंद्रा बैंक,एमएंडएम और एचडीएफसी बैंक टॉप लूजर्स रहे.

कल बाजार में रही थी गिरावट

सोमवार को शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ था. बीएसई सेंसेक्स 271.17 अंक यानी 0.33% गिरकर 82,059.42 पर बंद हुआ था. वहीं,एनएसई निफ्टी 74.35 अंक यानी 0.30% टूटकर 24,945.45 पर बंद हुआ था.शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक,विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 525.95 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.